महिलाएं अक्सर तीज त्यौहारो पर मेंहदी को लगाने एक शगुन मानती हैं। इसलिए वो अक्सर तीज त्यौहारों पर मेंहदी के नए डिज़ाइंस ढूंढती है। जैसे- समय के साथ हर चीज में बदलाव आता है उसी तरह से मेंहदी के डिज़ाइन में भी बदलाव आया हैं। तो अगर आप भी आने वाले त्यौहारों के लिए मेंहदी के अलग तरह के डिज़ाइंस की खोज कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ डिज़ाइंस लेकर आए है,तो आइए कुछ खास तरह की डिजानइ पर नजर डालें।