दिवाली पर मेहंदी लगाना बहुत पुरानी भारतीय परंपरा है। पहले के समय में मेहंदी के छाप हाथ और पैरों पर लगाकर यह परंपरा पूरी कर दी जाती थी, लेकिन आज मेहंदी लगाना कई मामलों में आसान हुआ है। मगर अब भी मेहंदी लगाते वक्त हमारा ध्यान सिर्फ हाथों तक जाता है और उंगलियों में हम कोई घिसा-पिटा सा पैटर्न लगा लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप उंगलियों पर भी बहुत अच्छे, आसान, सुंदर और लेटेस्ट डिजाइन पैटर्न लगवा सकती हैं। हर फंक्शन में एक जैसी मेहंदी लगाने से अच्छा है कि आप उसमें एक्सपेरिमेंट करें। आइये देखते हैं कुछ सुंदर मेहंदी डिजाइन ।