Leg mehndi design bridal : किसी भी शादी पार्टी या त्योहार में महिलाओं के द्वारा शगुन के तौर पर मेहंदी लगाई ही जाती हैं। हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी की डिजाइन विशेष हो ताकि वह सभी से सुंदर लगे। हाथों की मेहंदी के लिए तो कई डिजाइन मिल जाते हैं, लेकिन ज्यादा दिक्कत आती हैं पैरों की मेहंदी के डिजाइन के चुनाव के समय। आपकी इस परेशानी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे डिजाइन,आइए देखते हैं कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स।