Gehraiyaan – Official Trailer | ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज, दिखी दीपिका पादुकोण-सिद्धांत चतुर्वेदी की शानदार केमिस्ट्री

Gehraiyaan – Official Trailer | Deepika Padukone | Siddhant Chaturvedi | दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म गहराइयां का ट्रेलर रिलीज ( Gehraiyaan Ka Trailer Release ) कर दिया गया है। इस फिल्म के टीजर सामने आने के बाद फैंस बेसब्री से ट्रेलर के इंतजार में थे। फिल्म में दीपिका के अलावा अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम रोल में हैं। गहराइयां के ट्रेलर में कहानी आगे बढ़ती जाएगी और आपने मन में बार-बार यही सवाल आएगा कि अब आगे क्या होगा? ट्रेलर की यही खासियत है कि इसे देखने के बाद आप फिल्म को देखने के लिए बेताब हो जाएंगे। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं। 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में फिल्म ‘गहराइयां’ का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।

गहराइयां का ट्रेलर रिलीज | Gehraiyaan Ka Trailer Release

अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से फिल्म ‘गहराइयां’ का बेहद रोमांचक और दिलचस्प ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। निर्देशक शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गहराइयां’ एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं के बारे में बताया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top