वेब सीरीज मिर्जापुर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त हॉट पोज देकर रातों रात लाइमलाइट में आयी रसिका दुग्गल एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस वेब सीरीज में कुछ ऐसे सीन हैं जिन्हें देखकर फैंस को भी शर्म आ गयी। मिर्जापुर में रसिका ने बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया था। इस सीरीज में रसिका ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए कई इंटीमेंट सीन दिये। के इसके बाद एक और वेब सीरीज आई थी जिसमें रसिका दुग्गल बोल्ड सीन देने में ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज से भी आगे निकल गई।
Out Of Love | Rasika Dugal | Out Of Love Season 2 | Out Of Love Season 1 | Web Series
Out of Love में हुईं आउट ऑफ कंट्रोल
इस वेब सीरीज के बाद रसिका दुग्गल ने कई वेब सीरीज की लेकिन साल 2019 में आई ‘ऑउट ऑफ लव’ में सही में आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थीं।
‘ऑउट ऑफ लव’ में निभाया डॉक्टर मीरा कपूर का किरदार
‘ऑउट ऑफ लव’वेब सीरीज में रसिका ने डॉक्टर मीरा कपूर का किरदार निभाया था। इसमें उनके अपोजिट पूरब कोहली थे।
पूरब कोहली के साथ दिए हॉट सीन्स
पूरब कोहली के साथ जबरदस्त किसिंग सीन और बेड सीन दिए थे। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए थे।
हद से ज्यादा बोल्ड हुईं रसिका
रसिका ने ना केवल पूरब कोहली बल्कि एक और एक्टर के साथ इसमें जबरदस्त हॉट सीन दिए थे। इन सीन्स की चर्चा भी कई दिनों तक रही थी।