राजस्थान अपने प्राचीन महलों के लिए तो प्रसिद्ध है ही। रंग, परंपरा, संस्कृति, और राजशाही इतिहास को भी संजोए हुए है। सर्दियों के दिनों में घूमने के लिहाज से राजस्थान काफी सही जगह है। सर्दियों में राजस्थान घूमने की बात ही कुछ और ही होती है।
राजस्थान में भी अच्छी ठंड का अनुभव होता है, लेकिन यह अन्य प्रदेशों के मुकाबले थोड़ी हल्की होती है। इस जगह की खासियत है यहां के प्राचीन किले, जो यहां ‘गढ़’ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।
राजस्थान में महाराजाओं की संस्कृति और परंपरा का असर आज भी दिखाई देता है, जिसे राज्य में कई राजसी किलों, चमकदार महलों, पारंपरिक लोक गीत और कठपुतली नाटक द्वारा देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: आप कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर बनाएं, बस इन बातों का ध्यान रखें
जयपुर
सर्दियों के मौसम में राजस्थान की राजधानी जयपुर सबसे अधिक देखे जाने वाली शहरों में से एक है। जयपुर में हवा महल देखने के लिए काफी पर्यटक यहां पहुंचते हैं।
इसके अलावा उदयपुर, जैसलमेर, रणथंभौर, जोधपुर और बीकानेर अन्य लोकप्रिय स्थानों में से एक हैं। यहां आप राजस्थान की कला-संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं।
राजस्थान की विभिन्न जगहों की कला, सांस्कृतिक धरोहर और लोकनृत्य काफी मनोहर हैं। ये दिलो-दिमाग में एक जादू-सा कर देते हैं। सर्दियों के मौसम में जोधपुर और जैसलमेर घूमने का अपना ही आनंद है। जैसलमेर में दूर तक फैला रेगिस्तान किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकता है।
जैसलमेर किला
सुनहरे पत्थरों से बना जैसलमेर किला राजस्थान में दूसरा सबसे पुराना किला है। यहां बड़ी संख्या में देश और विदेश से पर्यटक इसे देखने आते हैं। जैसलमेर के प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों में सर्वप्रमुख यहां का किला है।
माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान में एकमात्र पहाड़ी स्टेशन है, जो हनीमून पर आए जोड़ों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। यह राजस्थान के अन्य जगहों की तुलना में अधिक ठंडा रहता है। एकांत पसंद करने वालों के लिए यह स्वर्ग से कम नहीं हैं।
बीकानेर और बूंदी
यदि आप राजस्थान की विरासत और राजशाही को देखना चाहते हैं और इसमें आपकी दिलचस्पी है तो बीकानेर और बूंदी जैसे शहरों की यात्रा आप करे सकते हैं। बीकानेर में महाराजा के योरे के शाही महल – गजनेर पैलेस काफी खूबसूरत है।
जोधपुर
रेगिस्तान के किनारे बसा जोधपुर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। कानरा झील और उम्मेद भवन को देखने पर्यटक खास तौर पर आते हैं। बल्यू सिटी के नाम से प्रसिद्ध जोधपुर शहर की पहचान यहां के महलों और पुराने घरों में लगे छितर के पत्थरों से होती है।
यह भी पढ़ें: घूमने के शौकीन हैं तो इन जगहों की सैर बारिश के मौसम में जरूर करें
आप अगर किसी भव्य विरासत होटलों में रहना चाहते हैं जहां आपको शानदार शाही अनुभव प्राप्त हो तो इसके लिए कुछ विशेष जगह है। लोकप्रिय होटलों में उम्मेद भवन पैलेस (जोधपुर), ताज लेक पैलेस (उदयपुर), लक्ष्मी विलास पैलेस (बीकानेर), समोड पैलेस (जयपुर) और सरिस्का पैलेस (अलवर) आदि शामिल हैं। यहां आपको राजा की तरह का अनुभव प्राप्त होगा।