New Easy Simple Mehndi Designs: त्योहार और शादी विवाह में हर महिला अपने हाथों में मेहंदी रचाना पसंद करती हैं। मेहंदी के बगैर सोलह श्रृंगार अधूरा ही माना जाता है। मेहंदी के डिजाइन बनाने से लेकर उसके सूखने मे समय लगता है इसलिए कई बार महिलाएं चाह कर भी मेहंदी नहीं लगवा पाती हैं। लेकिन फटाफट लगने वाले मेहंदी के सिंपल डिजाइन आपकी ये समस्या दूर कर सकते हैं। आइए देखते हैं कुछ फटाफट बन जाने वाले खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ….