Sat. May 11th, 2024

Karwa Chauth 2022

इस वर्ष करवाचौथ शुक्र की अस्त अवधि के दौरान आ रहा है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार 13 अक्तूबर को है। जबकि, वैवाहिक कार्यों के लिए शुभ माना जाने वाला शुक्र ग्रह 29 सितंबर से 22 नवंबर 2022 तक अस्त है यानी तारा डूबा हुआ है।

Karwa Chauth 2022 Date

इसी कारण इन दिनों में विवाह के मुहूर्त नहीं हैं। लेकिन करवा चौथ का व्रत रखने,उपहार देने या उद्यापन करने जैसी परंपराएं निभाने में कोई अशुभता नहीं है। शुक्र अस्त होने पर केवल विवाह के पाणिग्रहण संस्कार को वर्जित कहा गया है।

Karwa Chauth 2022 Date In India Calendar

विवाह के बाद के समस्त कार्यों को इस अवधि में वर्जित करना तर्कसंगत नहीं है। जिन नवविवाहिताओं का शादी के बाद यह पहला करवा चौथ है,वह भी बिना किसी शंका के व्रत रख सकती हैं।

2022 Karwa Chauth Date

करवा चौथ व्रत-साधना का महापर्व है भौतिकता ने इसके स्वरूप को बिगाड़ दिया है,इसलिए शुक्र अस्त का दोष करवाचौथ पर नहीं होना चाहिए।

When Is Karwa Chauth In 2022

शुक्रास्त और गुरु अस्त का पर्व मे कोई दोष नहीं है।

2022 Me Karwa Chauth Kab Hai

त्योहार में तारा अस्त होने पर कोई दोष नहीं होता।

Karwa Chauth In 2022

तारा अस्त का दोष पाणिग्रहण संस्कार और मुहूर्त में ग्राहय है,अतः माता बहनें निःसंकोच होकर करवा चौथ का व्रत करें।

Diwali And Karwa Chauth 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *