Kohli-Rohit के दम पर Team India की ODI में नई शुरुआत, New Zealand के खिलाफ Vadodara में पहला मुकाबला कल

India vs New Zealand ODI Series की शुरुआत रविवार को वडोदरा में होने जा रही है, जहां Virat Kohli और Rohit Sharma की जबरदस्त फॉर्म भारत की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। तीन मैचों की इस ODI Series के पहले मुकाबले में भारत मेजबान के तौर पर एक नई शक्ल-सूरत वाली New Zealand Team से भिड़ेगा।

हालांकि ध्यान पूरी तरह से आने वाले T20 World Cup 2025 पर है, लेकिन इसके बावजूद कोहली और रोहित तीनों वनडे मैचों में भारतीय टीम के सबसे बड़े चेहरे रहेंगे। दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने हाल ही में Vijay Hazare Trophy में खेलते हुए बड़े स्कोर बनाए हैं, जिससे उनकी निरंतरता और फिटनेस पर मुहर लगी है।

Gill की कप्तानी पर रहेगी नजर

भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजर खास तौर पर कप्तान Shubman Gill पर होगी, जिन्हें T20 World Cup Squad में जगह नहीं मिली है। हालिया खराब फॉर्म और पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान चोट के कारण बाहर रहने से गिल दबाव में नजर आ रहे हैं।

गिल की वापसी से Yashasvi Jaiswal को टॉप ऑर्डर से बाहर बैठना पड़ सकता है, जबकि जायसवाल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला ODI Century लगाया था।

Middle Order को मिलेगी मजबूती

Shreyas Iyer की वापसी से भारतीय मिडिल ऑर्डर को स्थिरता मिलने की उम्मीद है। 31 वर्षीय अय्यर एक बार फिर अपने पसंदीदा No.4 Position पर खेलते दिख सकते हैं।

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर KL Rahul (Wicketkeeper) संभालेंगे, जिससे Rishabh Pant को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है। वनडे फॉर्मेट में फिलहाल पंत दूसरे विकल्प बने हुए हैं।

Bowling Attack की चुनौती

Jasprit Bumrah और Hardik Pandya को इस सीरीज से आराम दिया गया है, ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी Mohammed Siraj, Arshdeep Singh, Harshit Rana और Prasidh Krishna पर होगी।

स्पिन डिपार्टमेंट में Kuldeep Yadav, Washington Sundar और Ravindra Jadeja अहम भूमिका निभाएंगे। भारतीय हालात में शाम की ओंस और सपाट पिचों के चलते स्पिनर्स से ज्यादा containment bowling की उम्मीद रहेगी।

नया स्टेडियम, नया इतिहास

यह मुकाबला Kotambi स्थित नए Baroda Cricket Association Stadium में खेला जाएगा। यह मैदान अब तक केवल महिला वनडे मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है और यह इसका पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

New Zealand: नई टीम, नया मंत्र

पिछले साल Champions Trophy Final में भारत से मिली हार इस सीरीज में खास मायने नहीं रखती। न्यूजीलैंड इस दौरे पर युवा और दूसरे दर्जे के खिलाड़ियों को परखने उतरा है।

टीम इस बार “You are where your feet are” मंत्र के साथ खेल रही है, जिसका मकसद खिलाड़ियों को वर्तमान पर फोकस रखना है। कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद Devon Conway, Daryl Mitchell, Glenn Phillips और Will Young जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप न्यूजीलैंड के पास मौजूद है।

Mitchell Santner चोट के कारण बाहर हैं, जबकि Tom Latham निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। Michael Bracewell इस सीरीज में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

इंडिया स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड स्क्वॉड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कोनवे (विकेटकीपर), मिचेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फौल्क्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदिथ्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनेक्स, माइकल रे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top