घूमने के शौकीन हैं तो इन जगहों की सैर बारिश के मौसम में जरूर करें

नई दिल्ली: आप अगर घूमने के शौकीन हैं तो बारिश के मौसम में भारत की इन खास जगहों की सैर जरूर करें। देश की ये खूबसूरत जगहें यकीन मानिए आपको जन्नत की सैर का एहसास कराएगी। हम आपको ऐसे ही कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं-

beautiful mountain flowers

वैली ऑफ फ्लावर्स

उत्तराखंड में भी पर्यटकों के लिए बेहतरीन जगह है। मॉनसून में वैली ऑफ फ्लावर्स की बात ही कुछ और है। यह बेहद ही खूबसूरत है। वैली ऑफ फ्लावर्स एक नेशनल पार्क है। कुदरत ने इस जगह को बेतहाशा खूबसूरती से नवाजा है।

यहां भी क्लिक करें- Amarnath Yatra: कैसे और कहां से करें पवित्र अमरनाथ यात्रा की शुरुआत

Udaipur Raj Mahal

उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर बहुत ही आकर्षक पर्यटन स्थल माना जाता है। झीलों के इस शहर को सैलानी बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। उदयपुर में घूमने के लिए बारिश का मौसम सबसे शानदार मौसम है। यहां आप राजमहल सिटी पैलेस, लेक पैलेस, गुलाब बाग, फतेह सागर झील देख सकते हैं। 

Munnar

मुन्नार

अगर आप बारिश के दिनों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो केरल के मुन्नार की सैर जरूर करें। यह सबसे बेहतरीन टूरिस्ट  प्लेस है। यहां के पहाड़ी दृष्य और हरियाली आपके दिल को मोह लेंगे। मुन्नार में मौसम भी बेहद ही खुशनुमा रहता है।

कोडाइकनाल

कोडाइकनाल झील

छुट्टियों में आप कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो भी जा सकते हैं। घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह जगह बहुत अच्छी है। कोडाइकनाल झील सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं।

माजुली द्वीप 

माजुली द्वीप 

असम में मौजूद ब्रह्मपुत्र नदी में बसा माजुली द्वीप बेहद खूबसूरत है। अगर आपको कुदरत के करीब कुछ दिन बिताना हैं तो आप अपने वेकेशन में माजुली को जरूर शामिल करें। मानसून में इसकी खूबसूरती जैसे और निखर आती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top