नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई अपने चेहरे पर बने काले धब्बे या डेड चेहरे से परेशान हैं। अगर आप भी परेशान हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस आर्टिकिल में बताएंगे कि कैसे आप अपने चेहरे पर से धब्बे को हटाकर चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। ऐसे भी आज के समय में हर किसी की चाहत खूबसूरत और निखरी त्वचा पाने की होती है, लेकिन बढ़ते प्रदूषण, धूप, धूल-मिट्टी, खराब खानपान और असमय सोने की वजह से चेहरे पर काला धब्बा बन जाता है और चेहरा मुर्झाया हुआ लगने लगता है।
खासकर महिलाएं ज्या परेशान हो जाती हैं। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महिलाएं तमाम उपाय अपनाती हैं, लेकिन कभी-कभी महंगे और केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से त्वचा पर साइड इफेक्ट्स भी दिखने लगते है। ऐसे में बार-बार पॉर्लर जाने की नौबत आ जाती है और जेब पर बोझ बढ़ जाता है। अगर आप इन खर्चों के साथ-साथ होने वाले साइड इफेक्ट से भी बचना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों को सहारा लें। इससे न सिर्फ आपके चेहरे का ग्लो वापस आ जाएगा बल्कि खर्चे पर भी लगाम लगेगा।
नींबू का फेस पैक
नींबू स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-सी समेत कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए नींबू में शहद, गुलाब जल और ग्लिसरीन मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर तक सूखने के बाद स्किन को साफ ताजे पानी से धो लें।
आप चाहें तो सुबह के समय खाली पेट पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर भी पी सकते हैं। इससे शरीर में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थ दूर होते हैं और त्वचा में निखार आता है।
पपीता से बना फेस पैक
पपीते में पैपीन नामक एंजाइम होता है। यह चेहरे पर से डेड स्किन सेल्स को हटाकर नए सेल्स को बनाने में मदद करता है। पपीते से बना फेस पैक चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे को साफ करने में बेहद ही कारगर है। साथ ही जिन लोगों के चेहरे पर एजिंग के निशान यानी झुर्रियां जल्दी दिखने लगती हैं, उनके लिए यह किसी रामबाण से कम नहीं है।
इसके लिए पपीते के गूदे में थोड़ा-सा शहद मिला लें। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ते हुए ठंडे पानी से धो लें। यह नुस्खा ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी हटाने में मदद करता है।
टमाटर का फेस पैक
टमाटर में मौजूद लाइकोपीन और विटामिन-सी स्किन के कालेपन को दूर करने में मदद करता है। यह स्किन को हल्का भी करता है। इसके लिए 2 चम्मच टमाटर के रस में 4 चम्मच छाछ मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। यह नुस्खा सूरज की हानिकारक किरणों के कारण झुलसी हुई त्वचा को भी ठीक करता है।