Thu. Oct 10th, 2024
10 easy and gorgeous wedding nail art, bridal nail ideas for your wedding day, Bridal manicure tips, Shahnaz Husain Tips, nail art trends, hands care tips, nail care tips for bridal, फैशन और सौंदर्य, ग्रूमिंग टिप्स, फैशन और ब्यूटी

आप भी अगर जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं और अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ाना चाहती हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज के बताए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। मैनीक्योर और नेल आर्ट (Manicure And Nail Arts) के जरिए आप अपनी हाथों को काफी आकर्षक बना सकती हैं।  

शादी के दिन लड़कियों के हाथों पर मेंहदी को आकर्षक तरीके से लगाया जाता है। खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां शादी के कुछ सप्ताह पहले से ही अपने हाथों और पैरों की ज्यादा देखभाल करने लगती हैं। शादी से एक दिन पहले प्री-ब्राइडल मैनीक्योर और पेडीक्योर किया जा सकता है। कुछ होने वाली दुल्‍हन इसे मेहंदी सेरेमनी से पहले करना पसंद करती हैं।

यह भी पढ़ें: French Manicure: फ्रेंच मैनीक्योर करने का ये है सबसे आसान तरीका

नेल आर्ट का ट्रेंड

आजकल काफी तेजी से नेल आर्ट का चलन बढ़ा है। पहले तो नेल आर्ट के सरल तरीकों को फॉलो किया जाता था, लेकिन जब से आर्टिफिशियल नेल्‍स का चलन बढ़ा है तब से यह एक क्रिएटिव क्षेत्र बन गया है। नेल डिजाइन के हिस्से के रूप में कुछ समय के लिए ग्रीन, ब्‍लू या बैंगनी जैसे असामान्य रंगों में नेल पॉलिश लगाई जाती है। यहां तक कि अलग-अलग नेल्‍स के लिए अलग-अलग रंगों का इस्‍तेमाल भी किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: Bridal Mehndi: ब्राइडल मेहंदी का रंग ऐसे करें गाढ़ा, ये है आसान उपाय

एक और ऐसा ट्रेंड है जिसमें प्रत्येक नाखून पर तीन अलग-अलग रंगों की पतली स्‍ट्रिप्‍स का इस्‍तेमाल करना है। शादी के लिए सोने या चांदी के वार्निश का इस्तेमाल किया जा सकता है और नेल्‍स पर चमकते सितारे चिपकाए जा सकते हैं। अब यह एक संपूर्ण क्षेत्र है जिसमें रचनात्मकता का सदुपयोग किया जा सकता है। नेल्‍स से आप फैशन स्टेटमेंट बना सकते हैं।

आजकल ऐक्रेलिक नेल्‍स और नेल जैल्‍स भी बहुत फेमस है, क्योंकि वे कलर और नेल आर्ट के मामले में व्यापक अवसर प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *