Thu. Oct 10th, 2024

मयूरी देशमुख भारतीय फिल्म व टेलीविजन अभिनेत्री और एक प्रसिद्ध थिएटर आर्टिस्ट है। इन्हें मुख्यता मराठी धारावाहिक खुल्ता काली खुलना में “मानसी देशपांडे” तथा वर्तमान (2022) में स्टार प्लस टेलीविजन शो “इमली” में निभा रहे किरदार “मालिनी चतुर्वेदी” के लिए जाना जाता है। इन्होंने फिल्म मराठी, टेलीविजन सीरियल और थिएटर आर्टिस्ट में अपना अभिन्न योगदान दिया है।

मराठी फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली मयूरी देशमुख ने मराठी फिल्मों से लेकर हिंदी धारावाहिक व एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में काम किया है

इमली “स्टार प्लस” व “डिजनी हॉटस्टार” पर वर्तमान समय में रिलीज किया गया । इसका पहला प्रीमियर 16 दिसंबर 2020 को रिलीज किया गया। इस नाटक के मुख्य आर्टिस्ट “सुंबुल तौकीर खान“, “गशमीर महाजनी” “मयूरी देशमुख” इत्यादि हैं । मयूरी देशमुख का रोल सौतेली मां के रूप में मालिनी चतुर्वेदी के किरदार से प्रदर्शित किया गया है । यह स्टार प्लस का एक बहू चर्चित नाटक है। आइए देखते हैं मयूरी की कुछ ग्लैमरस तस्वीरें—

Mayuri Deshmukh Hot Photos

Mayuri Deshmukh Hot Photos

Mayuri Deshmukh Hot Photos

Mayuri Deshmukh Hot Photos

Mayuri Deshmukh Hot Photos

Mayuri Deshmukh Hot Photos

Mayuri Deshmukh Hot Photos

Mayuri Deshmukh Hot Photos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *