जब एक लड़की दुल्हन बनती है तो अन्य कई तैयारियों के बीच बेहद खास होती है उसकी मेहंदी। एक दुल्हन की मेहंदी का क्रेज सिर्फ लड़की को ही नहीं होता, बल्कि हर कोई उसकी मेहंदी को देखना चाहता है। इतना ही नहीं, यह भी माना जाता है कि अगर दुल्हन की मेहंदी का रंग जितना गहरा चढ़ता है, उसका होने वाला पति उसे इतना ही प्यार करता है। यूं तो दुल्हन के लिए कई तरह की ब्राइडल मेहंदी के डिजाइन्स पहले से ही हैं, लेकिन अगर आप अपनी मेहंदी को बाकी सबसे अलग और एक यूनिक टच देना चाहती हैं तो ऐसे में उसे पर्सनलाइज्ड कर सकती हैं।
वैसे भी इन दिनों मैरिज में लोग पर्सनलाइज्ड आइटम को अधिक महत्व देते हैं तो ऐसे में आपकी मेहंदी भी क्यों ना खास हो। हालांकि, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप अपनी मेहंदी को दूसरों से अलग व सबसे यूनिक किस तरह बनाएं तो चलिए आज हम आपको इसके कुछ आईडियाज दे रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-