Sat. Sep 7th, 2024
Blouse Design Photo

ब्लाउज डिजाइंस | ब्लाउज की डिजाइन | लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन | Blouse Designs

हाल ही में दीपावली, करवाचौथ और शादियों का सीजन बीता है, इस दौरान खूबसूरत दिखने के लिए भारतीय परिधान साड़ी और ब्लाउज की खूब चर्चा में रही। टेलर्स के पास हर रोज नई- नई डिजाइन की ब्लाउज की स्टिचिंग के लिए महिलाएं और लड़कियां पहुंचती रही और ढेर सारे नए लुक के ब्लाउज बाजार में आए। आपके लिए भी पेश है कुछ ऐसे ही डिजाइन जिसे आप पहन कर एक दम अलग दिखेंगी…

ब्लाउज की डिजाइन फोटो । Blouse Design Photo | Latest Blouse Designs

इस ब्लाउज में फुल लेंथ के लिए नेट वर्क का यूज किया गया है। जिससे की आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा।

हॉफ बैक ब्लाउज की डिजाइन

अब आपको ब्लाउज की दूसरी डिजाइन दिखाते हैं, इसे पहना है अदाकारा मनीषा कोइराला ने, इसमें बैक साइड हाल लेंथ ब्लाउज है और कमर के पास तक इसकी लंबाई रखी गई है। इसे आप हॉफ बैक ब्लाउज भी कह सकते हैं। इसमें आप नेट वर्क भी करा सकते हैं। यह भी शादियों के सीजन में आप पर खूब फबेगी।

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन | ब्लाउज बैक नेक डिजाइंस | हाफ बैक ब्लाउज की डिजाइन | Blouse Back Neck Designs

कढ़ाई के साथ हॉफ शोल्डर ब्लाउज की डिजाइन

तीसरी डिजाइन ऐसे ब्लाउज की है जिसमें बाजू नहीं होगी और इसमें बैक साइड से बटन लगाकर आप इस पर आगे की तरफ कढ़ाई या अपनी मनपसंद डिजाइन बनवा सकते हैं।

ब्लाउज नेक डिजाइंस | Blouse Neck Designs

बिना डीप नेक के फुल लेंथ ब्लाउज की डिजाइन

लड़कियों की पहली पसंद डीप नेक होती है, लेकिन बिना डीप नेक कराए भी आप अपने ब्लाउज या चोली को खूबसूरत बना सकती हैं। देखिए यह तस्वीर

सिंपल ब्लाउज डिजाइंस फोटो | Simple Blouse Designs Photo

कढ़ाई के साथ फुल लेंथ ब्लाउज की डिजाइन

बिना डीप नेक की हाफ लेंथ ब्लाउज की यह डिजाइन भी आप पर खूब फबेगी।

नेट वर्क के साथ फुल लेंथ ब्लाउज की डिजाइन

नेट वर्क के साथ फुल नेक और फुल लेंथ यह ब्लाउज भी आप पर खूब फबेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *