अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द राइज का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म रिलीज को महीनों बीत जाने के बाद भी लोगों के सिर से पुष्पा का खुमार नहीं उतर रहा।मतलब लोगों पर ‘पुष्पा’ का फीवर इस कदर चढ़ा हुआ है कि जिसे देखो वो इसके गानों और डायलॉग्स पर रील बनाये जा रहा है। अब ‘पुष्पा’ लवर्स के लिये खास भोजपुरी गाना भी आ गया है।
पुष्पा: द राइज के गानों के अबतक कई वर्जन आ चुके हैं सामने
पुष्पा: द राइज के गानों के कई वर्जन्स सामने आ चुके हैं। इसके डायलॉग्स भी फैन्स की जुबान पर चढ़े हैं। अब इस फिल्म के फेमस डायलॉग ‘झुकेगा नहीं’ पर भोजपुरी गाना बन गया है। गाने का टाइटल है ‘मैं झुकेगा नहीं साला’ लिरिक्स हैं अर्जुन शर्मा की। ऐल्बम का नाम भी है, मैं झुकेगा नहीं साला। मजेदार बात ये है कि यह गाना होली सॉन्ग है। इसमें पुष्पा का ट्विस्ट दिया गया है। लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर इसको 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Watch Video
फिल्म पुष्पा द राइज साल 2021 की सबसे बड़ी हिट फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज साल 2021 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। भारत ही नहीं देश के बाहर भी अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के चर्चे हैं। अब इसके डायलॉग पर बना मजेदार गाना वायरल हो रहा है। इस गाने को गोलू गोल्ड और नेहा राज ने गाया है। यह होली सॉन्ग है और अभी से खूब देखा जा रहा है।