त्योहार के सीजन में आजकल महिलाएं हाथों में मेहंदी जरूर लगाती हैं। इसके बिना तो मेकअप भी अधूरा सा लगता है। आजकल स्पेशल सेरेमनी, पर्व-त्योहारों पर मेहंदी लगाने का ट्रेंड भी खूब बढ़ गया है। किसी खास मौके, त्योहारों पर मेहंदी लगाना शुभ भी माना जाता है। यह खुशी, स्वास्थ्य और सौभाग्य का प्रतीक है। अगर आप भी दिवाली पर हाथों में मेहंदी रचाने का सोच रही हैं तो यहां देखें कुछ स्टाइलिश, यूनिक लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स। ये डिजाइन दिखने बेहद सुंदर और लगाने में बेहद आसान हैं।