महिलाएं और लड़कियां सजने संवरने के साथ ही हाथों में मेंहदी लगाना भी बहुत पसंद करती हैं। इन दिनों आप अपने हाथों पर इन लेटेस्ट फैंसी मेंहदी डिजाइन को ट्राई कर सकती है। सुंदर डिजाइन की फैंसी मेंहदी लगाएंगी तो लोगों की नजर आपको सुंदर हाथों पर ही टिक जाएगी। तो चलिए शादी के मौके पर लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन के कुछ बेहतरीन फोटो दिखाते हैं जिन्हें आप हाथों पर सजा सकती हैं। ये दिखने में जितने सुंदर हैं लगाने में उससे भी आसान हैं।