अच्छी और लाजवाब मेहंदी डिजाइन से किसी भी महिला का सौन्दर्य और भी निखर आता है। भारतीय परम्परा में एक से बढ़कर एक और असीमित मेहंदी संग्रह मौजूद है। इनमे से अपनी पसंद के अनुसार आप चुन सकती है । जिन्हे आप किसी भी शुभ अवसर और शादी विवाह आदि पर लगा सकती है।