हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है। यदि आप ठीक से नींद नहीं ले रहे हैं तो आपको कई बीमारियां हो सकती हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम सोने से पहले कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जो नींद में बाधा उत्पन्न करती हैं। रात में सोने से पहले आप जो खाते हैं, उससे भी नींद प्रभावित होती है। खाने-पीने की कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनसे नींद अच्छी आती है तो वहीं कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें खाने के बाद बस करवटें ही बदलते रहते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन सी ऐसी चीजें हैं जो सोने से पहले नहीं खानी चाहिए-
कार्बोहाइड्रेट बेस्ड फ़ूड-
रात को सोने से पहले बहुत लोग, पास्ता, आलू, चिप्स, केला, सेब, चावल, ब्रेड और साबित अनाज जैसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जो कि सही नहीं है । ये चीजें रात में परेशानी उत्पन्न करती हैं। सोने में दिक्कत करती हैं। ये बेचैनी बढ़ाने का काम करती हैं जिससे नींद नहीं आती है। इसलिए इन चीजों का सेवन सोने से पहले करने से बचना चाहिए।
मीठा-
अधिकतर लोग खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं, लेकिन रात में मीठा खाने से आपकी नींद उड़ सकती है। जी हां रात में किसी भी तरह की मिठाई का सेवन आपकी नींद उड़ाने में खास भूमिका निभाता है। इसलिए रात को खाने से पहले मीठा खाना अवॉइड करना चाहिए।
चॉकलेट-
अक्सर लोग सोने से पहले या खाने के बाद चॉकलेट खा लेते हैं, लेकिन इससे बचना चाहिए। चॉकलेट आपकी नींद को दूर भगाने का काम भी करती है। इसलिए रात को चॉकलेट के सेवन से बचने की ज़रूरत है।
लहसुन-
लहसुन आपकी नींद को दूर करने की वजह भी बन सकता है। लहसुन में मौजूद पोषक तत्व आपकी हड्डियों और स्वास्थ के लिए फायदेमंद हो सकते हैं लेकिन ये नींद उड़ाने का काम भी करते हैं।
अधिक प्रोटीन वाली चीजों से बचें-
चिकन या किसी भी तरह की प्रोटीन वाली चीज रात में नहीं खानी चाहिए। इससे सोते समय पाचन क्षमता 50 प्रतिशत तक धीमी हो जाती है। ज्यादा प्रोटीन लेने पर सोने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए, आपकी बॉडी पाचन पर ध्यान देने लगती है इसीलिए रात में इनका सेवन न करें।