अभिनेत्री कैटरीना कैफ अभिनेता विक्की कौशल के साथ शादी के बाद से लगातार ही चर्चाओं में हैं। दोनों ने बीते 9 दिसंबर को शाही अंदाज में शादी रचाई थी। दोनों की शादी की फोटोज ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। एक बार उनकी फोटोज फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में उन्होंने मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की
कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी लेटेस्ट फोटोज
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में कैटरीना ने पहली बार अपने नए घर की झलक दिखाई है। उन्होंने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें वह सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं और अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। इसमें उन्होंने बेज रंग का ओवरसाइज स्वेटर पहना है साथ ही उन्होंने ब्लू डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं ।
View this post on Instagram
घर की फोटोज भी की शेयर
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन तो नहीं लिखा बस घर का इमोटिकॉन बनाया। पोस्ट के लोकेशन में उन्होंने ‘होम स्वीट होम’ लिखा है। फोटोज में दिख रहा है कि कटरीना के घर में पौधों से सजावट की गई है। फोटो में उनके पीछे गमले रखे हुए हैं। घर में वूडेन वर्क किया गया है, जो काफी सुकून भरा प्रतीत हो रहा है।