करवाचौथ का त्योहार में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, जिसके लिए महिलाएं अपने सोलह श्रृंगार की तैयारियों में जुट चुकी है। सुहागिन के सोलह श्रृंगार मे मेहंदी का भी बहुत अधिक महत्व है। यही वजह है कि करवाचौथ से पहले महिलाएं मेहंदी लगवाती हैं। मेहंदी लगाने की परंपरा आज से नहीं है बल्कि बहुत पुराने समय से चली आई हैं। लेकिन समय के साथ-साथ मेहंदी के डिजाइन में काफी बदलाव आया है। आज कई तरह के महेंदी के डिजाइन ट्रेंडिंग में हैं, जिनमें अरेबिक, मारवाड़ी और इंडो-अरेबिक,मोरोक्को मेहंदी,मेहंदी डिजाइन्स,आलता डिजाइन्स आजकल चलन में सबसे ज्यादा हैं। हम आपके लिए दस ऐसे ही चुनिंदा डिजाइन्स लेकर आये हैं, यकीनन आपको ये बहुत पसंद आएंगे।