दुल्हन के लिए श्रृंगार में सबसे जरूरी होता है मेहंदी। दुल्हन की मेहंदी का अपना खास महत्व है। ये शृंगार की या सुहाग की निशानी तो होती ही है, साथ ही शादी की एक खास रस्म भी होती है। अगर आप भी इस शादी सीजन में दुल्हन बनने वाली हैं तो शादी में होने वाले पति के नाम की मेहंदी जरूर रचानी होगी। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही मेहंदी डिजाइन लेकर आये हैं जो आपके हाथों की खूबसूरती को निखारने में मदद कर सकते हैं। आइए देखते हैं कुछ खूबसूरत डिजाइन्स।