School Closed in Bihar: बिहार के इस जिले में फिर से बंद हुआ स्कूल, गुरुजी लगाlते रहेंगे हाजिरी

School Closed in Bihar : शीतलहर की चपेट में इन दिनों पूरा बिहार है। बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसको देखते हुए बिहार के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से ठंड को देखते हुए स्कूल भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से गुरुजी को छुट्टी नहीं दी गई है। गुरुजी को स्कूल आने और हाजिरी भी लगाने को कहा गया है।

गोपालगंज में ठंड को देखते हुए डीएम प्रशांत कुमार ने जारी किया है। डीएम ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 9 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। डीएम द्वारा यह निर्णय बच्चों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा है कि वर्ग आठ से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है।

हालांकि, जारी आदेश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा और यह आदेश 9 जनवरी तक जिले में प्रभावी रहेगा। डीएम के एक से वर्ग आठ तक व आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को भी बंद करने निर्देश दिया है।

वहीं, शिक्षक समय से पहुंचेंगे विद्यालय और ऑनलाइन दर्ज करेंगे। डीएम ने आदेश जारी कर वर्ग एक से आठ तक विद्यालयों में शैक्षणिक संचालन पर रोक लगा दी है, लेकिन गुरुजी समय से विद्यालय जायेंगे व प्रत्येक दिन की तरह ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करेंगे। साथ ही अपार आइडी कार्ड सहित अन्य गतिविधियों में प्रधानाध्यापक का सहयोग करेंगे. गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। छुट्टी को लेकर शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक दूसरे से यही पूछते रहे कि विद्यालय जाना है या नहीं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top