एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उनके बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा एक-दूसरे के साथ अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। आज अदाकारा की हल्दी की रस्म निभाई गईं। करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा को हल्दी लग चुकी है और हल्दी लगने के दौरान ये कपल खुश नजर आया। दोनों को हल्दी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करिश्मा तन्ना ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की तैयारियां शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि करिश्मा तन्ना काफी समय से बिजनेसमैन वरुण बंगेरा को डेट कर रही थीं। करिश्मा तन्ना की हल्दी रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।