बेहट विधानसभा सीट (Behat Assembly Seat)
उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। आइए जानते हैं सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा सीट की कुछ खास बातें-
साल 2008 में ये सीट अस्तित्व में आई थी। यह सीट सहारनपुर लोकसभा के अंतर्गत आती है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में बेहट विधानसभा काफी हॉट सीट रही है। यहां से साल 2012 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के महावीर सिंह राणा 514 वोटों के अंतर से जीते थे। उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी नरेश सैनी ने कड़ी टक्कर दी थी।
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर एक नजर
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। यहां से कांग्रेस ने नरेश सैनी को दोबारा मैदान में उतारा था। उनके सामने इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे महावीर सिंह राणा थे। प्रदेश में भाजपा की प्रचंड लहर के बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी महावीर सिंह राणा को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कांग्रेस के नरेश सैनी ने पच्चीस हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। वहीं तीसरे नंबर पर रही बसपा ने भाजपा को कड़ी टक्कर देकर चुनाव को रोमांचक बना दिया था। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सैनी को जहां 97,035 वोट मिले थे, वहीं दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के महावीर सिंह राणा को 71,449 वोट मिले थे, जबकि तीसरे नंबर पर बसपा के प्रत्याशी मो. इकबाल को 71019 वोट मिले थे।
मतदाताओं की कुल संख्या
इस सीट पर 17वीं विधानसभा चुनाव-2017 के आंकड़ों की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 36 हजार 576 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 79 हजार 920, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 56 हजार 649 और थर्ड जेंडर के 7 मतदाता हैं।
बेहट विधानसभा चुनाव 2017 में पार्टियों का वोट प्रतिशत
बेहट में हुए 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों के वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत सबसे ज्यादा 38.43 , भाजपा का 28.3 और बहुजन समाज पार्टी का वोट प्रतिशत 28.12 रहा है.
विधानसभा चुनाव 2012 में वोट प्रतिशत
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर पार्टियों के वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां बहुजन समाज पार्टी का वोट प्रतिशत सबसे ज्यादा 31.79, कांग्रेस का 31.55, समाजवादी पार्टी का 21.43 और भाजपा का वोट प्रतिशत 10.69 रहा था. अब देखना होगा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाता किस प्रत्याशी की किस्मत का ताला खोलते हैं.
[…] […]