Sat. Sep 30th, 2023

अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और बयानों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहती है। श्वेता ने भोपाल मे वेब सीरीज के अनाउसमेंट के दौरान बेहद विवादित बयान दिया है जिसके कारण उनके फैंस काफी गुस्से में हैंं। उन्होंने अपनी ब्रा की साइज और भगवान को लेकर भोपाल में एक विवादित बयान दिया है। श्वेता तिवारी ने कहा, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे।’ स्कशन कार्यक्रम के दौरान उनके मुंह से ये विवादित बयान सामने आया। दरअसल, फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर इससे जुड़ी स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम भोपाल पहुंची थीं। इसी दौरान मंच पर एक डिस्कशन में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी ये विवादित बयान दे गईं। जानकारी के मुताबिक, भोपाल में ही इस वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली है

गुस्से में हैं फैंस

फैशन से जुड़ी वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के अनाउंसमेंट को श्वेता तिवारी और रोहित रॉय जैसे सेलेब्स बीते दिन भोपाल में थे। श्वेता ने भोपाल में मीडिया के सामने लोगों के दिल को आहत करने वाली ये बात कहकर मुसीबत मोल ले ली है। इसी दौरान मंच पर एक डिस्कशन में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी ये विवादित बयान दे गईं। इस बयान वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *