PUBG Mobile Lite साल 2019 में बैटल रॉयल गेम को लॉन्च किया गया था और लॉन्च होते ही यह गेम यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ। लाइट वर्जन होने की वजह से इस गेम की खासियत है कि इसे सस्ते और कम कीमत वाले फोन में भी प्ले (PUBG Mobile India) किया जा सकता है। यानि अगर आप कम रेम क्षमता वाला स्मार्टफोन उपयोग करते हैं तो भी बिना किसी परेशानी के PUBG Mobile Lite का भरपूर मजा ले सकते हैं।गेम को रोचक बनाने के लिए कंपनी भी आए दिन नए अपडेट जारी करती रहती है। इन अपडेट्स के माध्यम से गेम में कई खास फीचर्स भी ऐड होते हैं। वैसे बता दें कि भारत में PUBG Mobile Lite सितंबर 2020 से बैन है। लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसे अभी भी काफी पसंद किया जा रहा है और इसलिए कंपनी ने इसके लिए एक ग्लोबल अपडेट जारी किया है।
डाउनलोड करने का तरीका PUBG Mobile Lite APK
PUBG Mobile Lite के इस नए ग्लोबल अपडेट की फाइल साइज 192.33MB है। प्लेयर्स को अपडेट डाउनलोड करने से पहले स्मार्टफोन में Update 0.22.1 के लिए जगह खाली होना जरूरी है। इसके बाद PUBG Mobile Lite ग्लोबल वेबसाइट पर जाकर और वहां दिए गए APK लिंक पर टैप करना होगा। APK फाइल डाउनलोड होने के बाद फोन की सेटिंग्स में जाएं और “Install from Unknown Sources” ऑप्शन को इनेबल करना होगा। इसके बाद डाउनलोड किए गए APK फाइल को फोन में लोकेट करें और इंस्टॉल करना होगा। नया अपडेट इंस्टॉल होने के बाद गेम लॉन्च करने पर प्लेयर को गेम में नए फीचर्स को खेल सकते हैं।
भारतीय प्लेयर्स BGMI के लिए नए अपडेट का इंतजार कर सकते हैं। जब इस गेम के लिए नया अपडेट रिलीज होगा, प्लेयर्स गेम के इस अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे। वहीं, पिछले दिनों ये भी खबरें सामने आ रही थी कि Krafton भारत में BGMI Lite को भी रिलीज कर सकता है। हालांकि, गेम डेवलपर्स की तरफ से इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
APK फाइल ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले प्लेयर्स को PUBG Mobile Lite की ऑफिशियल ग्लोबल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर गेम के लेटेस्ट अपडेट का APK लिंक डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा।
- APK लिंक के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें और फाइल को डाउनलोड करें।
- अब फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘Install from unknown source’ को इनेबल करें।
- इसके बाद डाउनलोड किए गए फाइल को इंस्टॉल करें।
जब प्लेयर्स का ये नया अपडेट इंस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद PUBG Mobile Lite गेम को लॉन्च करें। इसके बाद अपने PUBG Mobile Lite अकाउंट में लॉग-इन करें और गेम को ओपन करें। अगर प्लेयर्स को APK फाइल इंस्टॉल करने के बाद किसी भी तरह के Error को फेस करना पड़ रहा है, तो गेम के नए अपडेट की APK फाइल दोबारा डाउनलोड करें।
PUBG Mobile Lite 0.22.0 ग्लोबल अपडेट की APK फाइल साइज 714MB है। अगर, आपके फोन में इससे कम स्पेस रहेगा तो आप इसे इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे। आपको फोन में अपडेट को इंस्टॉल और डाउनलोड करने के लिए गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करना होगा और जगह बनाना होगा।
PUBG Mobile Lite के नए फीचर्स
Drop the Bass – Scar-L
Concerto of Love – M762
Eventide Aria – Groza
Moonlit Grace – Kar98K
Romantic Moments – UZI
Icicle – Mini14
Winter Queen – M249
Jack-o’-lantern – AKM