Sat. Oct 5th, 2024

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। अपने डेब्यू के बाद से ही एक्ट्रेस अपने बयानों और बोल्ड आउटफिट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं, हालांकि, कई बार वह फैशन में ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिससे उन्हें कैमरे के सामने शर्मिंदगी महसूस होती है। कुछ ऐसा ही हुआ जब उन्होंने एक प्रीमियर सेरेमनी में बेहद टाइट ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस इतनी ज्यादा टाइट है कि एक्ट्रेस का फिगर साफ नजर आ रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि परिणीति एक बिल्डिंग की बालकनी में मीडिया के सामने अर्जुन कपूर संग पोज देने आईं तभी लोगों की नजर उनकी ड्रेस पर पड़ी।

लैवेंडर ए-सिमेट्रिकल ड्रेस पहनी थी परणीति चोपड़ा ने

वायरल विडियो में देखा जा सकता हैं कि परिणीति चोपड़ा ने लैवेंडर ए-सिमेट्रिकल ड्रेस पहनी थी। इसमें डीप बोट कट नेकलाइन डिजाइन था। ड्रेस को आगे की तरफ बटन-अप पैटर्न और बाजू पर लाल, सफेद और बैंगनी धारियों के साथ और अधिक स्पेशल बनाया गया था। लेकिन ये ड्रेस हॉट एक्ट्रेस के फिगर पर फिट नहीं बैठ रही थी। उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी वह काफी टाइट लग रही थी। अपने आउटफिट को लेकर हमेशा कॉन्फिडेंट रहने वाली एक्ट्रेस इस बार भी थोड़ी असहज नजर आईं। टाइट फिटिंग की वजह से उन्हें लगातार इस ड्रेस को संभालना पड़ा और इसी वजह से उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा।

परणीति ने नहीं पहनी ब्रा

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस ने ब्रा नहीं पहनी है। वीडियो में ब्रस्ट के साइड से ड्रेस इतनी ज्यादा टाइट थी कि वो देखने में खराब लग रहा था। वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस को भी इस बात का पता था। वीडियो में अर्जुन पोज देने के बाद आगे चले जाते हैं. इसके बाद परिणीति वहीं खड़ी रहती हैं। तभी दूर से अर्जुन की ओह माइ गॉड की आवाज आती हैं और परिणीति ब्रस्ट को अपने हाथ से कवर करते हुए चली जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *