अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान उर्फ सलमान खान हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं, इसके साथ-साथ वे निर्माता, टेलीविजन पर्सनालिटी और समाजसेवी भी हैं। लोग उन्हें प्यार से सल्लू भाई, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया और धीरे धीरे उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती गई। उन्होंने इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है और वे हिंदी सिनेमा के अग्रणी अभिनेताओं में से एक हैं। आइए जानते हैं सलमान के बारे में वो सब कुछ जिसकी आपके मन में जिज्ञासा होगी।
सलमान खान की जीवनी Salmaan Khan Biography
नाम (Name) सलमान खान
असली नाम (Real Name) अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
नाम का मतलब (Meaning of Name) सुरक्षा, शांत
अन्य नाम ( Nick Name) भाईजान,सल्लू भाई, टाइगर, बजरंगी भाई
जन्म तारीख(Date of birth) 27 दिसम्बर 1965
जन्म स्थान(Place) इंदौर (मध्य प्रदेश)
राशि (Zodiac Sign) मकर (Capricorn)
उम्र( Age) 54 साल
जाति (Caste) इस्लाम
पता (Address) मुंबई
स्कूल (School) सिंधिया स्कूल तथा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज(College) सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation) एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर
कुल सम्पति(Total Assets) 200 मिलियन
भाषा(Languages) हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality) इंडियन
खास दोस्त (Best Friend’s संजय दत्त , सुषमिता सेन
दिलचस्पी (Activities) बॉडीबिल्डिंग तथा तैरना, पेंटिंग
बुरी आदत (Bed Habits) स्मोकिंग, ड्रिंकिंग
ट्विटर पेज (Twitter Page) @BeingSalmanKhan
फेसबुक पेज(Facebook Page) Salman khan @BeingSalmanKhan
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account) Beingsalmankhan
पारिवारिक जानकारी (Family Information)
पिता का नाम (Father’s Name) सलीम खान
माता का नाम(Mother’s Name) सुशीला चरक (सलमा खान)
भाई (Brother) दो – अरबाज खान, सोहिल खान
भाभी (Sister in law) मलाईका अरोरा खान (अरबाज की पत्नी), सीमा सचदेव खान (सोहिल खान)
बहन (Sister) दो – अलवीरा खानअर्पिता खान
जीजा जी (Brother in law) दो – अतुल अग्निहोत्री (अलवीरा खान)आयुष शर्मा (अर्पिता खान)
मेरिटल स्टेट्स(RelationshipStatus) अनमेरिड
गर्लफ्रेंड्स (Girlfriend) संगीता बिजलानी,सोमी अली,ऐश्वर्या राय,कटरीना कैफ,लुलिया वेनच्युएर
सलमान खान का लुक (Salman’s Look)
रंग (Color) गोरा
लम्बाई (Height) 5.8 Fit
वजन (Weight) 75 Kg
बॉडी साइज (Body size) चेस्ट- 45 इंच, वेस्ट- 35, बायसेप- 17 इंच
सलमान खान की टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है।
फिल्म का नाम रिलीस डेट सहकलाकार
मैंने प्यार किया 29 दिसंबर 1989 भाग्यश्री
सनम बेवफा 11 जनवरी 1991 चांदनी
साजन 30 अगस्त 1991 माधुरी दीक्षित, संजय दत्त
हम आपके है कौन 5 अगस्त 1994 माधुरी दीक्षित
करण अर्जुन 13 जनवरी 1995 शाहरुख़ खान, काजोल, ममता कुलकर्णी
जुड़वाँ 7 फरवरी 1997 करिश्मा कपूर, रंभा
प्यार किया तो डरना क्या 27 मार्च 1998 काजोल
बीवी नंबर वन 27 मई 1999 करिश्मा
हम दिल दे चुके सनम 18 जून 1999 अजय देवगन, ऐश्वर्या रॉय
नो एंट्री 26 अगस्त 2005 अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली
पार्टनर 20 जुलाई 2007 गोविंदा, लारा दत्ता, केटरीना कैफ
वांटेड 18 सितम्बर 2009 आयेशा टाकिया
दबंग 10 सितम्बर 2010 सोनाक्षी सिन्हा
रेडी 3 जून 2011 आसीन
बॉडीगार्ड 31 अगस्त 2011 करीना कपूर
एक था टाइगर 1 अगस्त 2012 केटरीना कैफ
दबंग 2 21 दिसंबर 2012 सोनाक्षी सिन्हा
किक 25 जुलाई 20 16 जैकलिन
बजरंगी भाईजान 17 जुलाई 2015 हर्षाली मल्होत्रा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर खान
सुल्तान 6 जुलाई 2016 अनुष्का शर्मा
सलमान खान की सम्पति की जानकारी (Salman Khan’s wealth)
सलमान खान ने मात्र 75 रुपये मे काम शुरू करते हुए आज करोड़ो मे काम कर रहे हैं और सबसे महंगे भारतीय अभिनेता में से एक है।
वार्षिक इनकम (Annual Income) 85 करोड़
फिल्म के रोल के लिये (Movie Remuneration) 48 करोड़
ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement ) 10 करोड़
दान के लिये (Donations) 20 करोड़
बैंक बैलेंस (Bank Balance) 5.75 करोड़
इनकम टैक्स (Income Tax) 15 करोड़
लग्जरियस कार (Luxury Car ) 20 करोड़
निवेश (Investments) 320 करोड़
अन्य अनुमानित इनकम 2189 करोड़ लगभग वर्ष 2018 मे
सलमान खान के अवार्ड्स (Salman Khan’s Awards) :
सलमान खान के अभिनय को सराहनीय मान कर मनोरजंन के क्षेत्र मे आपको सन् 2007 मे राजीव गांधी पुरुस्कार से समानित किया गया है.
इसके अलावा भी इन्होंने कई अवार्ड्स हासिल किये है जो इस प्रकार है –
अवार्ड्स जीते गये अवार्ड्स की संख्या
नेशनल फिल्म अवार्ड्स दो
फिल्मफेयर अवार्ड्स दो
स्क्रीन अवार्ड्स तीन
आइफा अवार्ड्स दो
जी सिने अवार्ड्स पांच
प्रोडूसर गिल्ड फिल्म अवार्ड्स तीन
स्टारडस्ट अवार्ड्स तीन
बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड्स आठ
अन्य अवार्ड्स बतीस
इंटरनेशनल अवार्ड्स चौदह
पसंद और नापसंद (Likes And Dislikes)
पसंदीदा कलर(Favourite colour) ब्लैक, व्हाइट, ग्रे
पसंदीदा खाना (Favourite Food) राजमा चावल
पसंदीदा मिठाई (Favourite Dessert) सीताफल आइसक्रीम
पसंदीदा स्थल (Favourite Place) लन्दन
पसंदीदा परफ्यूम(Favourite Perfume) ऑब्सेशन
पसंदीदा कार (Favourite Car) बी.एम.डब्ल्यू
पसंदीदा आउटफिट (Favourite Outfit) टाईट जीन्स और टी-शर्ट
पसंदीदा एसेसरिस (Favourite assessor) लाइट ब्लू (फिरोजा) कलर का स्टोन वाला ब्रेसलेट
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers) युवराज सिंग, हरभजन सिंग
पसंदीदा अभिनेता(Favourite Actor) हालीवुड– सिल्वेस्टर स्टालिन
बालीवुड(Bollywood)- दिलीप कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री(Favourite Actress) हेमा मालिनी
पसंदीदा फिल्म(Favourite Movie) कासाब्लांका (Casablanca)
पसंदीदा सिंगर(Favourite Singer) सुनिधि चौहान और सोनू निगम
पसंदीदा गाना (Favourite Song) मे हू हरो तेरा, चांदी की दाल पर
पसंदीदा खेल Favourite Game फुटबॉल