Sat. Sep 7th, 2024

Aamir Khan’s Daughter Ira Khan | Ira Khan Hot And Sexy Poto

आमिर खान की बेटी आयरा खान (Aamir Khan’s Daughter Ira Khan ) उन स्टार किड्स में से हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है, लेकिन लाइम लाइट में हमेशा रहते हैं। आयरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। आयरा काफी बोल्ड हैं। उनकी फोटोज व वीडियो काफी वायरल होती है। अब स्टार किड ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की मां की साड़ी पहन फोटो शेयर की है। जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं।

Ira Khan Sexy And Hot Photo | Sexy Ira Khan Photo

नुपुर के साथ रोमांटिक हुई आयरा

फोटो में आयरा खान अपने प्रेमी नुपुर शिखरे और उनकी मां के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने खादी कॉटन की साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज पहना है। एक तस्वीर में आयरा नुपुर के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि आयरा खड़ी हैं और नुपुर ने उन्हें पीछे से दोनों हाथों से पकड़ा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

आयरा खान ने पोस्ट में कैप्शन दिया, ‘बॉम्बे की खादी कॉटन साड़ी। हैप्पी संडे। इस साड़ी के लिए प्रीतम शिखरे को शुक्रिया। बीते दिनों आयरा ने अपनी मां की साड़ी पहनी थीं।’ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि साड़ी संडे, आई लव साड़ई। मैंने तय किया है कि हर रविवार को साड़ी पहनूंगी। कुछ घंटों के लिए। मेरे पास बहुत साड़ियां नहीं हैं। इसलिए कई लोगों की अलमारी पर रेड मारने वाली हूं। ये मां की साड़ी है, जो कोलकाता की है।

Ira Khan Sexy And Hot Picture | Ira Khan Sexy Picture

रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में

बता दें आयरा आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आयरा का एक भाई जुनैद भी हैं। आयरा खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *