मेहंदी के बिना भारतीयों का कोई भी त्योहार और शादी पूरी नहीं होती है, शादी में तो मेहंदी की एक रस्म भी होती है। मेहंदी मे साल दर साल नए नए ट्रेंडिंग डिजाइन आते रहते है, 2024 मे भी ऐसा कोई अपवाद नहीं है की नया डिजाइन न आया हो। इस साल नए मेहंदी डिजाइन आए है और चल रहे है,जो आपको एक आकर्षक लुक देगा। अगर आपकी भी इस साल शादी होने जा रही है तो आप यहां से कुछ लेटेस्ट डिजाइन को अपने लिए पसंद कर सकती है।