Thu. Oct 10th, 2024

आज के दौर में लोग कामकाज में इतनी ज्यादा बिजी हो गए हैं कि खुद के लिए भी वक्त नहीं निकाल पाते हैं। दिन भर काम की वजह से कई बार इतना ज्यादा थकान हो जाती है कि ठीक ढंग से नींद भी नहीं पाती है, और नतीजा ये होता है कि थकान चेहरे पर भी नजर आने लगती है, जो आगे चलकर डार्क सर्कल्स के रूप में भी नजर आने लगते हैं।

आंखों के नीचे काले घेरे आपकी चेहरे की सुंदरता को भी प्रभावित करता है। ऐसे में बाजार में कई क्रीम, लोशन आदि केमिकल युक्त प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका प्रभाव स्थाई नहीं होता है। ऐसे में आप चाहे तो एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा जेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी होने के साथ-साथ यह कोलेजन को बूस्ट करने की भी क्षमता होती है। इसके साथ ही रिंकल्स की समस्या भी दूर हो जाती है। इसके अलावा आंखों के नीचे पड़ने वाली सूजन को भी कम करने में मदद करता है।

इस्तेमाल करने का तरीका

आंखों के नीचे पड़े काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप ताजा एलोवेरा का इस्तेमाल करें। एलोवेरा के पत्ते को काट लें और इसे एक बर्तन में पानी भरकर 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें ताकि इसका सारा पीला लेटेक्स निकल जाए।

अब एलोवेरा से का छिलका हटाकर चम्मच की मदद से पल्प निकालकर अच्छे से मिला लें और फिर आइस क्यूब ट्रे में रखकर करीब 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। तय समय के बाद आइस क्यूब को निकाल कर आंखों के नीचे हल्के से लगा लें। थोड़ी देर लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। आप इसे सप्ताह में 3-4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप चाहे तो आइस क्यूब की बजाय खाली लिपस्टिक होल्डर लें और उसमें एलोवेरा भर लें और 1 घंटे के लिए फ्रीड में रख दें। इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। निश्चित ही फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *