Thu. Oct 10th, 2024

अक्सर हमारे किचन में काफी पुराना सामान पड़ा रहता है। हमारे डिब्बों और अलमारियों को कई सालों तक बदला नहीं जाता है। जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। कई बार तो इनमें बदबू भी आने लगती है। ऐसे में रोजाना इन्हें रोजाना साफ करना मुश्किल है। ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनसे आपको काफी मदद मिल सकती है।

फ्रेशनर का करें इस्तेमाल

जैसे हम कमरे को महकाने के लिए फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह किचन की अलमारी को खुशबूदार बनाने के लिए एसेंशियल ऑयल की मदद ले सकते हैं। हालांकि ये तभी मददगार होगा जब किचन की अलमारी पूरी तरह से साफ होगी। इसके लिए एक कॉटन को एसेंशियल ऑयल में डिप करें और फिर इसे किचन की अलमारी में रखें। आप इसे रातभर के लिए रख सकते हैं और सुबह इसे निकाल दें। बदबू दूर हो जाएगी।

विनेगर का करें इस्तेमाल

अगर आपकी अलमारी से ज्यादा बदबू आ रही है तो आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक साफ कपड़े में विनेगर लें और उससे अलमारी को अच्छी तरह से पोछ दें और फिर कुछ देर खुला रहने दें।

पानी से बचाएं

कई बार बर्तनों को साफ करने के बाद लोग गीले बर्तनों को अलमारी में स्टोर कर देते हैं, जिसकी वजह से अलमारी में कोकरोच भी हो जाते हैं। अगर आप ऐसा करती हैं तो भूलकर भी ये गलती न करें। बर्तनों और इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेस को सुखाने के बाद ही स्टोर करें। वहीं पानी से अगर अलमारी साफ कर रही हैं तो सफाई के बाद उसे खुला छोड़ें।

बेकिंग सोडा

कई बार छोटी-छोटी गलती के कारण अलमारी साफ करने के बाद भी बदबू आने लगती है। ऐसे में आप अलमारी में बेकिंग सोडा रखें और अलमारी को अच्छी तरह से बंद करें। जब रात भर बेकिंग सोडा अलमारी में रहता है तो यह बदबू को अब्सॉर्ब करता है और ऐसा करने से बदबू की समस्या दूर हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *