Bihar Transfer News : बिहार में 37 खान निरीक्षकों का तबादला, कई जिलों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली

Bihar Transfer News : बिहार सरकार ने राज्य में 37 खान निरीक्षकों (Mine Inspectors)का तबादला किया है। इस तबादले में कई जिलों के खनन कार्यालयों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं।

 

रोहतास जिले के खान निरीक्षक राहुल कुमार महतो(Rahul Kumar Mahto) को जिला खनन कार्यालय रोहतास से स्थानांतरित कर किशनगंज भेजा गया है। वहीं, उस्मान आरिफ चौधरी का तबादला जिला खनन कार्यालय रोहतास से सहरसा किया गया है।

Bihar-Transfer-List

इसके अलावा, अमित राज (Amit Raj) को गोपालगंज से स्थानांतरित कर रोहतास जिले का नया खान निरीक्षक बनाया गया है। प्रीतम कुमार को पटना से तबादला कर रोहतास में नियुक्त किया गया है।

 

इन तबादलों से विभिन्न जिलों में खनन कार्यों की निगरानी और प्रबंधन में बदलाव की संभावना है। सरकार का यह कदम खनन कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top