नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार को माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि भगदड़ तब हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए। उन्होंने कहा, “नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। भगदड़ आज तड़के करीब 2.45 बजे हुई।” सरकार और धर्मस्थल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
भगदड़ में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को दो लाख का मुआवजा
अधिकारियों ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से राहत और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।’जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने इस भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को पीएमएनआरएफ की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया। उन्होंने माता वैष्णो देवी भवन पर मची भगदड़ और इसमें घायल हुए एवं मारे गए लोगों के बारे में पूरी जानकारी जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से ली। प्रधानमंत्री ने इस घटना के बारे में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात करके भी हालात का जायजा लिया।
पीएम मोदी ने जताया खेद
घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में हुई जनहानि से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने आगे अपने ट्वीट में बताया, “जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात कर हालात का जायजा लिया।”
Extremely saddened by the loss of lives due to a stampede at Mata Vaishno Devi Bhawan. Condolences to the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to JK LG Shri @manojsinha_ Ji, Ministers Shri @DrJitendraSingh Ji, @nityanandraibjp Ji and took stock of the situation.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2022
इसके बाद ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भगदड़ से हुई इस दुखद स्थिति का जायजा लेते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और साथ ही घायलों को हर संभव चिकित्सा और अन्य सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया है।
I’m on my way to Katra. PM Modi is monitoring the situation following a stampede at the Mata Vaishno Devi in Katra, Jammu, and issued instructions to provide all possible medical aid & assistance to the injured: Union Minister Jitendra Singh to ANI
(File Pic) pic.twitter.com/0npN7OXWmd
— ANI (@ANI) January 1, 2022
जितेंद्र सिंह ने अपने अगले ट्वीट में यह जानकारी भी दी कि हालात का जायजा लेने के लिए वो कटरा रवाना हो रहे हैं। वहां जाकर प्रशासन से पूरे मामले की जानकारी लेकर प्रधानमंत्री मोदी को रिपोर्ट करेंगे।