Sat. Oct 5th, 2024

SSC Recruitment Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी फेज 12/2024/चयन पदों के माध्यम से विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार एसएससी चयन पोस्ट चरण -12 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी से शुरू हो चुका है। फेज 12/2024/चयन पदों के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट अस्थायी रूप से 6-8 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा। एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 के जरिये 5369 पदों पर भर्तियां की जानी है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Age limit / आयु सीमा

एसएससी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं,12वीं, ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ ST/ एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवार को फीस नहीं जमा करना होगा।

Apply like this / ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
इसके बाद भर्ती से संबंधित ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरी करें।
अब फीस जमा करें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

What will be the Salary / कितना होगा वेतन

टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 2800 रुपए का भुगतान किया जाएगा। वहीं, सीनियर ट्रांसलेटर के 9300-34800 रुपए ग्रेड पे 4600 रुपए मिलेगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए को 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 2400 रुपए वेतन दिया जाएगा। जूनियर ड्राफ्ट्समैन को 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 2800 रुपए, कैंटीन अटेडेंट के 5200-20200 ग्रेड पे 1800 रुपए, लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर , 9300-34800 रुपए ग्रेड पे 4800 रुपए, टेक्निकल असिस्टेंट (इकोनॉमिक्स) 9300-34800 रुपए ग्रेड पे 4200 रुपए,फिल्टर पंप ड्राइवर, 5200-20200 रुपए ग्रेड पे 1900 रुपए, सीनियर ऑडियो विजुअल असिस्टेंट के 9300-34800 रुपए ग्रेड पे 4200 रुपए, जूनियर इंजीनियर केमिकल , 9300-34800 रुपए ग्रेड पे 4200 रुपए का भुगतान होगा।

Selection Process / चयन प्रक्रिया

एसएससी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को तीन चरण में परीक्षा पास करना होगा। पहले चरण में रिटन एग्जाम होगा। इस एग्जाम में सफल अभ्यर्थी का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *