बॉलीवुड की पंगा क्वीन नाम से मसहूर कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं और कई बार ऐसे ही कारण की वजह से विवादों में आ जाती हैं। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर खलबली मचा देती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी ओछी हरकत देख यूजर्स आग बबूला हो रहे हैं और उन्होंने उनका क्लास लगाना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
कंगना रनौत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक ट्रे से पेस्ट्री उठाती हुईं दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पेस्ट्री को न सिर्फ उठाया बल्कि अपने मुंह के पास तक ले गईं और खाने के लिए मुंह भी खोला, लेकिन फिर पोज देने के बाद वापस पेस्ट्री को ट्रे में रख दिया। कंगना की ये हरकत लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आ रही है।
View this post on Instagram
ट्रोलर्स के निशाने पर आई अभिनेत्री
विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो किसी होटल का है जहां कंगना पत्रकारों को पोज दे रही हैं। इस दौरान वेटर ने एक ट्रे पकड़ा हुआ होता है जिसमें केक के कई टुकड़े रखे होते हैं। कंगना ट्रे से एक टुकड़ा उठाती हैं और अपने मुंह के पास ले जाती हैं। फोटो क्लिक करवाने के बाद वो केक को फिर से उसी ट्रे में रख देती हैं। कंगना के इस हरकत को देखकर फैंस गुस्से में हैं और एक्ट्रेस को काफी ट्रोल कर रहे हैं।