Sun. Sep 15th, 2024

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक बार फिर से करीना कपूर अपने वाट्सएप चैट की वजह से खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल, करीना कपूर और एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने एक खास चीज खाने को लेकर वाट्सएप पर चैट किया था। करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

करीना ने शेयर किया चैट का स्क्रीनशॉट

करीना कपूर ने अपनी और रिया की व्हाट्सअप चैट का एक स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। चैट में दोनों सहेलियां खाने के बारे में बड़ी ही मजेदार बात करती दिखाई दे रही हैं।

चैट में हुई ये बातें

रिया कपूर करीना को मैसेज करते हुए लिखती हैं- ‘क्या मैं तुम्हें हॉट चॉकलेट और व्हीपेड क्रीम भेजूँ?’ इस पर करीना ने उन्हें जवाब दिया, ‘नहीं मुझे पसंद नहीं है।’हॉट फज सॉस और वनीला आइसक्रीम?’ इस पर करीना जवाब देती हैं- ‘हाँ ये बेस्ट है।’ इसके बाद रिया आगे लिखती है। ‘मैं बिस्किट और हॉट फज भेज रही हूँ।’वेनेला आइसक्रीम आर्डर कर लो। इस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हुए करीना लिखती हैं- ‘मुझे ये बातचीत काफी अच्छी लगती है।’

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं करीना

आपको बता दें रिया कपूर अक्सर करीना को खाने की चीजे भेजती है, जिसकी जानकारी करीना इंस्टाग्राम के जरिए देती रहती हैं। बीते दिनों जब करीना को कोरोना हो गया था तब भी उन्होंने चॉकलेट की फोटो शेयर की थी और रिया को टैग भी किया था। करीना कपूर ने बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मुझे ये बातचीत बहुत पसंद आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *