Jharkhand Transfer News: बड़ी संख्या में इस विभाग में हुए तबादले, 28 जनवरी तक योगदान करने का निर्देश

Transfer News: कोडरमा डीसी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें 27 राजस्व उप निरीक्षकों को तबादला किया गया है। उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जिले के विभिन्न अंचलों के राजस्व निरीक्षकों का तबादला किया है। इन सभी राजस्व उप निरीक्षकों को नव पदस्थापित स्थल पर 28 जनवरी तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है़।

कोडरमा अंचल में भारी संख्या में राजस्व उप निरीक्षकों का तबादला | Jharkhand Transfer News

कोडरमा अंचल से चंदन कुमार को मरकच्चो अंचल, तालेश्वर राम और रामदेव हांसदा को जयनगर, रविन्द्र कुमार, हरेकृष्ण प्रसाद और अनमोल दीपक कुजूर को डोमचांच, अनिल कुमार को सतगावां जबकि डोमचांच अंचल से सुरेंद्र कुमार प्रसाद, मनोज कुमार यादव और मनीष कुमार को कोडरमा, मनीष कुमार को डोमचांच, राजीव रंजन को कोडरमा, मरकच्चो अंचल से अजित कुमार साव को कोडरमा, पंकज सिंह को चंदवारा भेजा गया है।

Koderma Transfer News

वहीं, सनोज कुमार यादव को जयनगर, सतगावां अंचल से आनंद कुमार को कोडरमा, सुमित कुमार शर्मा को मरकच्चो, आलोक कुमार शर्मा को जयनगर, नीतीश कुमार को मरकच्चो, दिवाकर कुमार यादव को चंदवारा, मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए सतगावां अंचल किया गया है़ वहीं सुनील कुमार को सतगावां, चंदवारा अंचल से विशेश्वर पंडित को कोडरमा, प्रमोद सिंह को सतगावां, राजकुमार राम को कोडरमा, जयनगर अंचल से विजय कुमार सिंह को चंदवारा, धीरेंद्र कुमार को डोमचांच और रवीश रंजन को जयनगर अंचल से मरकच्चो अंचल में स्थानांतरित किया गया है़।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top