Sun. May 12th, 2024

Teacher Bharti 2024: राजस्थान में सीनियर टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इन पदों का नोटिस कुछ समय पहले जारी हुआ था और आज यानी 6 फरवरी 2024 दिन मंगलवार से इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खुल चुका है। वे अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हों और इसके लिए जरूरी योग्यता रखते हों, वे फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट –rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

आयु सीमा | Age limit

राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 40 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। विशेष ध्यान देने वाली बात है कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को कटऑफ डेट मानकर की जाएगी।

आवेदन शुल्क | Application Fee

आरपीएससी राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करना है। अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। जबकि EWS और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।

चयन प्रक्रिया | Selection Process

राजस्थान में सीनियर टीचर के पद पर भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी। इसके बाद परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी। लिखित परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।

विज्ञान विषय के लिए : फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रो बायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और बायो केमिस्ट्री में से किसी दो विषयों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ में बीएड या डीएलएड किया होना जरूरी है।

शैक्षिक योग्यता | Educational qualification

संस्कृत विषय के लिए : शास्त्री या इसके समकक्ष संस्कृत परीक्षा संस्कृत माध्यम से पास की होनी चाहिए। साथ में शिक्षा शास्त्री/एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा भी किया होना चाहिए।

हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों के लिए : संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही बीएड या डीएलएड किया होना चाहिए।

सामाजिक विज्ञान विषय के लिए : इतिहास, भूगोल, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं फिलॉस्फी में किन्हीं दो विषयों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ में बीएड या डीएलएड किया होना चाहिए।

सैलरी | salary

पे मैट्रिक्स लेवल-11 (ग्रेड पे-4200) नोट :- राज्य सरकार के नियम के अनुसार प्रोबेशन के दौरान फिक्स सैलरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *