CM Nitish Kumar ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन, सुविधाओं का रखा गया है पूरा ध्यान

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, अन्य जन प्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुविधाओं का रखा गया है पूरा ध्यान

इस नवनिर्मित अतिथिशाला में 24 कमरे, 3 सूट, मीटिंग हॉल, वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उद्घाटन के पश्चात् अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का मुख्यमंत्री ने जायजा भी लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा बना है। यहां आने वाले आगंतुकों को ठहरने में काफी सहूलियत होगी। आगंतुकों के लिए यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।

CM Nitish Kumar inaugurated the guest house of Bihar Legislative Assembly (2)
अतिथिशाला का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट करते बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट करते बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top